Urfi Javed Biography in Hindi | उर्फी जावेद जीवन परिचय

Urfi Javed

उर्फी जावेद से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ

  • उर्फी जावेद एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जो वर्ष 2016 के हिंदी टेलीविज़न शो “बड़े भैया की दुल्हनिया” में अवनि पंत की भूमिका के लिए बिख्यात हैं।
  • उर्फी जावेद का जन्म और पालन-पोषण लखनऊ, उत्तर प्रदेश के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।
  • उर्फी जावेद ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में स्नातक किया।
  • एमिटी यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली के एक फैशन डिजाइनर असिस्टेंट के रूप काम करना शुरू किया।
  • उर्फी जावेद को बचपन से ही डांस और अभिनय में काफी दिलचस्पी थी जिसके चलते वह बड़ी होकर अभिनय में अपना करीयर बनाने का फैसला किया।
  • उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2015 के हिंदी टेलीविज़न शो “टेडी मेडी फैमिली” से की। इस टीवी सीरियल में काम करने के बाद वह वर्ष 2016 के टेलीविज़न शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ जैसे लोकप्रिय शो में अन्वी पंत की भूमिका निभाई। उनके इस किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।
  • उर्फी जावेद ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। उनका अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल और बोल्ड अवतार लोगों को खूब पंसद आता है।
  • उर्फी जावेद ने विभिन्न धारावाहिक शो में काम कर चुकी हैं जिसमें- दुर्गा, सात फेरों की हेराफेरी, बेपनाह, जीजी मां, डायन, रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी जैसे सीरियल शामिल हैं और वह टीवी की दुनिया में कई सालों से एक्टिव हैं।

Urfi Javed drinking alcohol

सन्दर्भ [ + ]

Related Posts

रोहिताश गौड

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

उर्फी जावेद का जीवन परिचय | Urfi Javed Biography In Hindi

उर्फी जावेद का जीवन परिचय, बायोग्राफी, बिग बॉस ओटीटी, जीवनी, बॉयफ्रेंड, विवाद (Urfi Javed Biography In Hindi, Age, Height, Caste, Carrier, Father Name, Date of Birth, Boyfriend, Urfi Javed Controversy)

मशहूर Bigg Boss OT T से फेमस हुईं उर्फी जावेद ज्‍यादातर समय अपने पहनावे को लेकर लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं। कुछ दिनों से उर्फी जावेद अपने पहनावे को लेकर सोशल मीडिया में काफी सुर्खियॉं बटोर रही हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया और फैशन जगत में एक नाम हर किसी की जुबान पर हैं वह हैं उर्फी जावेद. वह अपनी मॉडलिंग और अपनी अतरंगी आउटफिट के वजह से काफी लोगों के दिल में जगह बना चुकी हैं। ऐसे बहुत सारे लोग भी हैं जो उनके आउटफिट को लेकर ट्रोलिंग कर रहे हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे उर्फी जावेद के जीवन परिचय (Urfi Javed Biography In Hindi) के बारें में सम्‍पूर्ण जानकारी। आशा करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आयेगी।

उर्फी जावेद का जीवन परिचय | Urfi Javed Biography In Hindi

उर्फी जावेद का जीवन परिचय

कौन हैं उर्फी जावेद (who is urfi javed).

उर्फी जावेद एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। वह बड़े भैया की दुल्‍हनिया में अवनी की भूमिका, मेरी दुर्गा में आरती और बेपनाह में बेला और एएलटी बालाजी पर प्रसारित पंच बीट सीजन 2 में मीरा की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं।

बिगबॉस ओटीटी से प्रसिद्धि प्राप्‍त करने वाली उर्फी ज्‍यादातर समय अपने पहनावे को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं।

उर्फी जावेद का जन्‍म एवं शुरूआती जीवन (Urfi Javed Birth & Early Life)

उर्फी का जन्‍म 15 अक्‍टूबर 1996 को उत्‍तरप्रदेश लखनऊ शहर में हुआ था। इनकी मॉं का नाम जाकिया सुल्‍ताना हैं उर्फी की एक बहन भी जिसका नाम डॉली जावेद हैं।

उर्फी को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौक था। इनके अंदर की इसी आग ने उन्‍हें मुंबई के ग्‍लैमर मार्केट में ला खड़ा किया। मुंबई आने से पहले उर्फी दिल्‍ली में एक फैशन डिजाइनर के यहॉं असिस्‍टेंट की नौकरी करती थी।

उर्फी जावेद की शिक्षा (Urfi Javed Education)

एक्‍ट्रेस उर्फी जावेद की पढ़ाई की बात करें तो एक्‍ट्रेस ने पहले मास कम्‍यूनिकेशन में पढ़ाई की हैं। वो मीडिया में जाना चाहती थीं लेकिन उन्‍हें एक्टिंग का शौक था। स्‍कूली शिक्षा लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्‍कूल से हासिल की हैं।

उर्फी जावेद का परिवार (Urfi Javed Family)

ऊर्फी जावेद का बॉयफ्रेंड (urfi javed boyfriends).

फिलहाल उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। पहले उर्फी जावेद और पारस कलनावत एक-दूसरे को डेट की है यह बात छुपी नहीं है। वह दोनों एक दूसरे को पसंद किया करते थे पारस कालनावत भी एक अभिनेता है।

साल 2017 में प्रकाशित मेरी “दुर्गा टीवी” सीरियल के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में बदल गया और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन आगे जाकर दोनों एक दूसरे से कुछ कारण बस अलग हो गए।

क्यों हैं चर्चा में उर्फी जावेद

उर्फी ने हाल ही में एक बयान दिया है कि जबरदस्ती पर्दा बहुत गलत है पर्दा करने और बुर्का पहनने के बात पर उर्फी ने कहा कि इस्लाम में औरतों को अपनी मर्जी से पर्दा करने की बात के लिए कहा गया है ना कि जबरदस्ती करके उनको परदे के अंदर रखा जाए और फिर उर्फी ने कहा कि ऐसे नियम करीब डेढ़ साल पुराने हैं। तब के जमाने और आज के जमाने में बहुत फर्क है और फिर ऊर्फी ने कहा कि पर्दे की जरूरत औरतों को नहीं मर्दों को है।

बिग बॉस ओटीटी के जरिए प्रसिद्धि पा चुके टीवी एक्ट्रेस ऊर्फी आए दिन सुर्खियों का विषय बनी रहती है। वह अपने अजीबोगरीब पहनावे को लेकर दर्शकों के बीच एक उत्सुकता का विषय बनी रहती है।

👉 यह भी पढ़ें – रिद्धिमा पंडित का जीवन परिचय

उर्फी को अभी कुछ दिन पहले पैंट के साथ एक क्रॉप टॉप पहनी थी मजे की बात यह थी कि उन्होंने जो पैंट पहनी थी उसके बटन खुले हुए थे उनके इस पहनावे के अंदाज को लेकर लोगों ने उनकी ट्रॉलिंग करना शुरू कर दिया था।

उर्फी जावेद का जीवन परिचय | Urfi Javed Biography In Hindi

यह कोई पहली बार नहीं हुआ कि उर्फी अपने बेढंगे कपड़ों की वजह से लोगों की नजरों में आई इससे पहले भी वो अजीबोगरीब कपड़े पहनकर एयरपोर्ट पर पहुंची थी। जिसमें उन्होंने बहुत छोटी डेनिम जैकेट पहनी हुई थी जिससे उनकी ब्रा साफ दिखाई दे रही थी उनकी इस तरह के पहनावे को देखकर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।

17 नवंबर 2021 को उन्होंने एक इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बेहद ही छोटी ड्रेस पहनी हुई थी और बाद में उन्होंने उस एड्रेस की चैन खोलना शुरू कर दिया जिसमें उनका फिगर साफ नजर आ रहा था।

ऊर्फी जावेद का कैरियर (Urfi Javed Career)

पूर्वी जावेद ने अपने अंतिम के दम पर साल 2016 में सोनी टीवी की एक धारावाहिक बड़े मियां की दुल्हनिया से काफी प्रसिद्धि हासिल की थी। वह इससे पहले 2015 में आई टेढ़ी मेढ़ी फैमिली धारावाहिक से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

सोनी टीवी पर प्रकाशित इस धारावाहिक में उर्फी ने एक अवनी पंत नाम की लड़की का रोल निभाया था यह इनका पहला टीवी सीरियल था। इस किरदार से वह काफी लोगों को प्रभावित किए अपनी एक्टिंग से कई निर्माता के नजर में आई इसी वजह से उन्हें चंद्र नंदिनी नाम से एक रोल जल्द ही मिल गया।

साल 2017 में निर्माता रविंद्र गौतम और प्रदीप कुमार मिलकर एक टीवी सीरियल बनाए जिसका नाम मेरी दुर्गा था। ऊर्फी को यहां सीरियल में एक रोल ऑफर हुआ जिनमें वह आरती नाम की लड़की की भूमिका निभाई थी यह सीरियल 1 साल तक चला था जो 2018 में बंद हो गया।

2018 में आई ‘सात फेरों की हेरा फेरी’ नाम के टीवी शो में कामिनी जोशी का किरदार प्ले किया था। इसके बाद उन्हें कलर्स टीवी के बेपनाह धारावाहिक में एक किरदार निभाने का मौका मिला वहां उन्हें “बेला कपूर” के रूप में देखा गया था।

2020 में उर्फी ने यह रिश्ता क्या कहलाता है टीवी शो में कामिनी जोशी का रोल निभाया था उसी साल कसौटी जिंदगी की टीवी सीरियल में तनीषा चक्रवर्ती का किरदार निभाया था।

साल 2021 में उर्फी जावेद बिग बॉस ऑडिटी में बतौर प्रतियोगी के रूप में भाग लिया फिर वह बहुत सारे लोगों की नजर में आई लेकिन बिग बॉस में विजेता नहीं हो पाई किंतु रनर अप रही।

उर्फी जावेद का पहला टीवी सीरियल (Urfi Javed TV Serial)

उर्फी जावेद के टीवी शो (urfi javed tv shows), ऊर्फी जावेद से जुड़े विवाद (urfi javed controversy).

ऊर्फी जावेद ने एक बार मुस्लिम महिलाओं के पर्दे को लेकर बयान दिए थे उन्होंने कहा था कि जबरदस्ती पर्दा पहनना बहुत ही गलत होता है अपनी मर्जी से औरतों को पर्दा करना चाहिए और उर्फी आगे बयान देते हुए कहा कि ऐसा इस्लाम में कहा गया है ना कि जबरदस्ती औरतों को पर्दा करना चाहिए।

उन्होंने, मुस्लिम में चली आ रही पर्दा के बारे में कहा कि यह सभी नियम तकरीबन डेढ़ हजार साल पुराने हैं और तब के जमाने में और अब के जमाने में काफी अंतर हो गया है। फिर उन्होंने मुस्लिम पुरुषों को कटु बात कहते हुए कहा कि पर्दे की जरूरत महिलाओं को नहीं बल्कि पुरुषों को है।

उर्फी जावेद का जीवन परिचय | Urfi Javed Biography In Hindi

अपने बयान के अलावा उर्फी अपनी अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के वजह से भी काफी सुर्खियों में रहती है वह हर समय इस तरह के कपड़े पहनती है जो किसी भी हिसाब से कपड़े की तरह नहीं लगते अपने अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से लोग सोशल मीडिया पर कई बार कॉलिंग करते रहते हैं।

ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया (Urfi Javed Social Media)

ऊर्फी जावेद फेसबुक, टि्वटर एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट में मौजूद हैं। आप उर्फी जावेद के नाम से सर्च करेंगे तो आपको इनकी प्रोफाइल मिल जाएगी।

उर्फी जावेद से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियॉं

  • उर्फी जावेद एक भारतीय अभिनेत्री ऑर मॉडल हैं जो वर्ष 2016 के हिंदी टेलीविजन शो “बड़े भैया की दुल्‍हनिया” में अवनि पंत की भूमिका के लिए बिख्‍यात हैं।
  • उर्फी जावेद का जन्‍म और पालन-पोषण लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।
  • उर्फी जावेद ने अपनी स्‍कूली शिक्षा लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्‍कूल से की। इसके बाद उन्‍होंने लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्‍युनिकेशन में स्‍नातक किया।
  • उन्‍होंने दिल्‍ली में एक फैशन डिजाइनर असिस्‍टेंट के रूप में काम करना शुरू किया।
  • उर्फी जावेद को बचपन से ही डांस और‍ अभिनय में काफी दिलचस्‍पी थी।
  • उन्‍होंने अपने अभिनय करियर की शुरूआत वर्ष 2015 के हिंदी टेलीविजन शो “टेडी मेडी फैमिली” से की।
  • उर्फी जावेद ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। उनका अतरंगी ड्रेसिग स्‍टाइल और बोल्‍ड अवतार लोगों को खूब पसंद आता हैं।
  • उर्फी जावेद ने विभिन्‍न धारावाहिक शो में काम कर चुकी हैं जिसमें- दुर्गा, सात फेरों की हेराफेरी, बेपनाह, जीजी मां, डायन, ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता हैं।

उर्फी जावेद कौन हैं?

उर्फी जावेद एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जो अपने अजीबोगरीब पहनावे के कारण चर्चा में रहती हैं।

उर्फी जावेद किस धर्म की हैं?

उर्फी जावेद सुर्खियों में क्‍यों रहती हैं.

अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के कारण।

उर्फी जावेद का जन्‍म कब और कहॉं हुआ था?

उर्फी का जन्‍म 15 अक्‍टूबर 1996 को उत्‍तरप्रदेश लखनऊ शहर में हुआ था।

उर्फी जावेद के माता-पिता का क्‍या नाम हैं?

उर्फु जावेद और जाकिया सुल्‍तान

इन्‍हें भी पढ़ें

  • अनन्‍या पाण्‍डेय का जीवन परिचय
  • श्रीथा शिवदास का जीवन परिचय
  • मौनी रॉय का जीवन परिचय
  • रकुल प्रीत सिंह का जीवन परिचय
  • रिधि डोगरा का जीवन परिचय

मैं आशा करता हूं की आपको “ Urfi Javed Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

Share this:

Leave a comment cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

Biography Wallah

Follow us on our social media channels to stay connected. Report a problem? Email us at [email protected]

Quick links.

Privacy Policy

©2024 Biographywallah | All Right Reserved

  • हिन्दी लेख, निबंध
  • टीवी सेलिब्रिटी
  • बॉलीवुड सेलिब्रिटी
  • फेमस व्यक्ति

उर्फी जावेद का जीवन परिचय |Urfi Javed Biography in Hindi

उर्फी जावेद का जीवन परिचय ,  बायोग्राफी , बिग बॉस ओटीटी ,जीवनी ,बॉयफ्रेंड ,विवाद (Urfi Javed Biography In Hindi ,Age, Height, Caste, Career, Father Name, boyfriend | Urfi Javed Controversy

उर्फी जावेद का जीवन परिचय

Table of Contents

कौन है उर्फी जावेद (Who is Urfi Javed) ?

उर्फी जावेद एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। वह बड़े भैया की दुल्हनिया में अवनी की भूमिका , मेरी दुर्गा में आरती और बेपनाह में बेला और एएलटी बालाजी पर प्रसारित पंच बीट सीजन 2 में मीरा की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं ।

बिगबॉस ओटीटी से प्रसिद्दि प्राप्त करने वाली उर्फी ज्यादातर समय अपने पहनावे को लेकर लोगो के बीच चर्चा का विषय बानी रहती है।

कुछ दिनों से वो जिन पहनावों को लेकर हॉट टॉपिक बनी हुई है वो सारे टॉपिक आप लोग निचे देख सकते है इसके अलावा उनकी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ जानेंगे आज की इस बायोग्राफी में।

क्यों है चर्चा में उर्फी जावेद ?

  • उर्फी ने हाल में ही यह बयान दिया है की जबरदस्ती पर्दा बहुत गलत है। पर्दा करने और बुर्खा पहनने की बात पर उर्फी (Urfi Javed) ने कहा कि इस्लाम में औरतो को अपनी मर्ज़ी से पर्दा करने की बात के लिए कहा गया है ना की जबरदस्ती करके उनको परदे के अंदर रखा जाए . उर्फी ने कहा की ऐसे नियम करीब डेढ़ हजार साल पुराने हैं , तब के जमाने और अब के जमाने में बहुत फर्क है, उर्फी ने कहा कि परदे की जरुरत औरतो को नहीं मर्दों को है।
  • ‘बिग बॉस ओटीटी के जरिये प्रसिद्दि पा चुकी टीवी ऐक्ट्रेस उर्फी आये दिन सुर्खियों का विषय बनी रहती हैं। वह अपने अजीबो गरीब पहनावे को लेकर दर्शको के बीच एक उत्सुकता का विषय बनी रहती है
  • उर्फी को अभी कुछ दिन पहले पेंट साथ एक क्रॉप टॉप पहनी थी। मजे की बात यह थी की उन्होंने जो पेंट पहनी थी उसके बटन खुले हुए थे। उनके इस पहनावे के अंदाज को लेकर लोगो ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया।

urfi javed 2

  • यह कोई पहली बार नहीं हुआ है की उर्फी अपने बेढंगे कपड़ो की वजह से लोगो की नजरो में आयी इससे पहले भी वो अजीबो-गरीब कपड़े पहन कर एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. जिसमे उन्होंने बहुत छोटी डेनिम जैकेट पहनी हुई थी, जिसके उनकी ब्रा साफ़ दिखाई दे रही थी. उनके इस तरह के पहनावे को देख कर लोगो ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था.

article 2021924618531367993000

  • 17 नवंबर 2021 को उन्होंने एक इंस्ट्राग्राम पर वीडियो शेयर किया था जिसमे उन्होंने बेहद ही छोटी ड्रेस पहनी हुई थी और बाद में उन्होंने उस ड्रेस की चैन खोलना शुरू कर दिया जिसमे उनका फिगर साफ नजर आ रहा था।
          View this post on Instagram                       A post shared by Urfi (@urf7i)

उर्फी जावेद का जन्म एवं  शुरुवाती जीवन (Urfi Javed Birthday & Early Life )-

उर्फी का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को उत्तरप्रदेश लखनऊ शहर में हुआ था। इनकी माँ का नाम जकिया सुल्ताना है उर्फी की एक बहन भी है जिसका नाम डॉली जावेद है।

उर्फी को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौक था। इनके अंदर की इसी आग ने उन्हें मुंबई के ग्लैमर मार्केट में ला खड़ा किया ।मुंबई आने से पहले उर्फी दिल्ली में एक फ़ैशन डिजाइनर के यहां असिस्टेंट की नौकरी करती थी।

उर्फी जावेद का परिवार ( Urfi Javed Family)

उर्फी जावेद  की शिक्षा (urfi javed education ).

उर्फी ने अपनी शुरूआती शिक्षा लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल से प्राप्त की और फिर उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जहाँ से उन्होंने मास कम्यूनिकेशन में अपना ग्रैजुएशन किया है। 

उर्फी जावेद करियर (Career )

उर्फी जावेद

उर्फी जावेद ने अपना करियर साल 2016 में सोनी टीवी पर प्रकाशित होने वाले टीवी धारावाहिक के बडे भैया की दुल्हनिया से की थी।

इस टीवी धारावाहिक में इन्होने अवनी पंत नाम की लड़की का किरदार निभाया था। पहला टीवी सीरियल मिलते ही ये लोगो की नजरो में आ गयी थी और इसी वजह से इसी साल इन्हे दूसरा टीवी सीरियल भी जल्दी मिल गया जिसका नाम चंद्र नंदिनी था।

साल 2017 में उर्फी को मेरी दुर्गा नाम का टीवी सीरियल हाथ लगा जिसमे जिसमे इन्होने आरती नाम की लड़की की भूमिका निभाई थी। इस शो के निर्माता  रविंद्र गौतम और प्रदीप कुमार थे यह शो एक साल से ज्यादा चलने के बाद साल 2018 में बंद हो गया।

साल 2018 में इन्होने सात फेरो की हेरा फेरी नाम के टीवी शो में कामिनी जोशी का किरदार निभाया। इस शो की पूरी कहानी पांच पड़ोस के दोस्तों, दो जोड़ों और एक कुंवारे लड़के के जीवन के आस पास घूमती थी ।इसके बाद इन्हे  कलर्स टीवी के बेपनाह (धारावाहिक) में बेला के रूप में देखा गया था।

साल 2020 में इन्होने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में कामिनी जोशी एवं’ कसौटी जिंदगी की’ टीवी शो में तनीषा चक्रवर्ती का किरदार निभाया। साल 2021 में ये बिगबॉस ओटीटी में बतौर प्रतिभागी भाग ले रही है।

उर्फी जावेद का पहला टीवी सीरियल (Urfi Javed First Tv show )-

उर्फी जावेद के टीवी शो ( (urfi javed tv show ), उर्फी जावेद और पारस कलनावत  ( urfi javed and paras kalnawat).

यह बात किसी से छुपी नहीं है की उर्फी जावेद और  पारस कलनावत ने एक दूसरे को डेट किया है। दोनों अपने शो मेरी दुर्गा के सेट पर मिले और धीरे धीरे दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गयी और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन बाद में किसी कारण वस दोनों अलग हो गए।

हालांकि, पारस को अब भी विश्वास है कि उनके बीच चीजें ठीक हो जाएंगी और वे वापस साथ आ जाएंगे। ब्रेक-अप के बाद पारस ने अपने टखने पर उर्फी के नाम का टैटू बनवाया था ।

उर्फी ने अपने रिश्ते के बारे में एक इंटरव्यू में बयान दिया था की –

उर्फी जावेद की पसंद और नापसंद –

उर्फी जावेद कौन है .

उर्फी जावेद एक टीवी अभिनेत्री है

उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है ?

उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड का नाम पारस कलनावत था दोनों का अब ब्रेक अप हो चुका है.

उर्फी जावेद की हाइट कितनी है ?

उर्फी जावेद की हाइट 5 फुट 1 इंच है.

उर्फी जावेद साल 2021 में चर्चा में क्यों है ?

उर्फी जावेद साल 2021 के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में पहली प्रतिभागी होने कारण चर्चा का विषय बनी हुई है

उर्फी जावेद का सबसे पहला टीवी सीरियल कौन सा था ?

उर्फी जावेदका सबसे पहला टीवी सीरियल बडे भैया की दुल्हनिया ’था।

उर्फी जावेद का धर्म क्या है ?

उर्फी जावेद एक इस्लामिक परिवार से ताल्लुक रखती है।

उर्फी जावेद के पति का क्या नाम है ?

अभी तक इनकी शादी नहीं हुई है।

यह भी जानें  :-

  • प्रतीक सहजपाल का जीवन परिचय|
  • सायरा सतानी का जीवन परिचय
  • राकेश बापट का जीवन परिचय|
  • शमिता शेट्टी का जीवन परिचय|

अंतिम कुछ शब्द –

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको” उर्फी जावेद का जीवन परिचय|Urfi Javed Biography,Bigg Boss OTT in Hindi” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे

अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये  Contact Us  में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद

Related Posts:

दिव्‍या अग्रवाल

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

Jannat zubair biography in hindi |जन्नत जुबैर का जीवन परिचय, शाहीन अफरीदी (क्रिकेटर) का जीवन परिचय। shaheen afridi biography in hindi, अभिषेक कुमार (बायोग्राफी) जीवन परिचय |abhishek kumar biography in hindi, bigg boss 17, editor picks, popular posts, सनी लियोन का जीवन परिचय। sunny leone biography in hindi, श्वेता सिंह (टीवी एंकर) का जीवन परिचय | sweta singh biography..., रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय|rashmika mandanna biography in hindi, popular category.

  • फेमस व्यक्ति 216
  • बॉलीवुड सेलिब्रिटी 146
  • टीवी सेलिब्रिटी 68
  • Digital Knowledge 19
  • हिन्दी लेख, निबंध 7
  • History & Scandal 2

Mera Status

All Type Of Status

उर्फी जावेद का जीवन परिचय | Urfi Javed Biography In Hindi

Urfi Javed Biography In Hindi

Urfi Javed Biography In Hindi: उर्फी जावेद एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई टेलीविजन शोज में अभिनय किया है, जैसे कि “बड़े भय्या की दुल्हनिया” में वह अवनी की भूमिका में नजर आई, “मेरी दुर्गा” में आरती की भूमिका में और “बेपनाह” में बेला की भूमिका में। उन्होंने “पंच बीट सीजन 2” में मीरा की भूमिका निभाई भी।

उर्फी जावेद ने Bigg Boss OTT में भी काम किया और इससे उन्हें बहुत प्रसिद्धि मिली। लोग उनके पहनावे के बारे में अक्सर चर्चा करते हैं। आज के इस लेख में, मैं आपको उर्फी जावेद का जीवन परिचय (Urfi Javed Biography In Hindi) के बारे में बहुत सारी जानकारी देने जा रहा हूँ। इसके जरिए आप उनके जीवन परिचय को सरल भाषा में समझ सकेंगे।

Table of Contents

उर्फी जावेद का जीवन परिचय (Urfi Javed Biography In Hindi)

Urfi Javed Biography In Hindi

उर्फी जावेद का परिवार (Urfi Javed Family)

उर्फी जावेद का जन्म, उम्र (urfi javed birth, age).

उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम इरफू जावेद और मां का नाम जकिया सुल्ताना है। उर्फी की तीन बहनें भी हैं, जिनका नाम डॉली जावेद, असफी जावेद और उरूसा जावेद है। उनका एक भाई भी है जिसका नाम समीर असलम है।

उर्फी को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौक था। उनके इसी शौक ने उन्हें मुंबई के ग्लैमर बाजार में जाने का मौका दिया। मुंबई आने से पहले उर्फी दिल्ली में एक फैशन डिजाइनर के सहायक के रूप में काम करती थीं।

उर्फी ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. वह मीडिया में करियर बनाने का सपना देखती थीं, लेकिन उन्हें एक्टिंग का भी बहुत शौक था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ से पूरी की।

उर्फी जावेद का करियर

उर्फी जावेद ने 2015 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। साल 2016 में, उन्होंने सोनी टीवी के एक धारावाहिक “बड़े भय्या की दुल्हनिया” में अवनी पंत नामक लड़की की भूमिका किया था, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली। यह उनका पहला टेलीविजन सीरियल था। उनकी अच्छी अभिनय की वजह से उन्हें जल्द ही और रोल्स मिलने लगे, और वे एक सीरियल में “चंद्र नंदिनी” के रूप में भी दिखाई दी।

साल 2017 में, उर्फी ने “मेरी दुर्गा” नामक टेलीविजन सीरियल में आरती नामक लड़की की भूमिका किया। यह सीरियल एक साल तक चला और 2018 में बंद हो गया।

2018 में, उर्फी ने “सात फेरों की हेरा फेरी” नामक टेलीविजन शो में कामिनी जोशी की भूमिका निभाई। इसके बाद, उन्हें कलर्स टीवी के “बेपनाह” सीरियल में “बेला कपूर” के रूप में देखा गया।

2020 में, उर्फी ने “यह रिश्ता क्या कहलाता है” नामक टेलीविजन शो में कामिनी जोशी की भूमिका की। उसी साल, वह “कसौटी जिंदगी की” सीरियल में “तनीषा चक्रवर्ती” का किरदार निभाया।

साल 2021 में, उर्फी जावेद ने “बिग बॉस ऑडिटी” में प्रतियोगी के रूप में भाग लिया, जिससे उनको बहुत प्रसिद्धि मिली, लेकिन वह विजेता नहीं बनीं।

Urfi Javed Biography In Hindi

उर्फी जावेद की कुल संपत्ति ( Urfi Javed Net Worth)

वर्ष 2023 में उर्फी जावेद की कुल संपत्ति $20.6 मिलीयन है जो कि भारतीय रुपयों में लगभग ₹172 करोड़ होती है।

Urfi Javed Social Media Account

उर्फी जावेद कौन है.

उर्फी जावेद एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं।

उर्फी जावेद की कुल संपत्ति कितनी है?

उर्फी जावेद का जन्म कब और कहां हुआ.

उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुआ था।

Related Posts:

Uk07 Rider Biography In Hindi

Latest Post:

शारदा सिन्हा का जीवन परिचय | Sharda Sinha Biography in Hindi

शारदा सिन्हा का जीवन परिचय | Sharda Sinha Biography in Hindi

Sharda Sinha Biography in Hindi, Family, Husband, song, chhat Song, Birth, Death And Net Worth. ( शारदा सिन्हा का जीवन परिचय, छट गीत, संगीत और अवार्ड्स इत्यादि। ) Sharda Sinha …

read more…

आईएएस केके पाठक का जीवन परिचय | IAS KK Pathak Biography in Hindi

आईएएस केके पाठक का जीवन परिचय | IAS KK Pathak Biography in Hindi

IAS KK Pathak Biography in Hindi, Career, Education, Job, Family, Controversies etc. ( केके पाठक का जीवन परिचय, परिवार, उम्र, शिक्षा, करियर इत्यादि ) IAS KK Pathak Biography in Hindi: …

ऋषभ शेट्टी का जीवन परिचय | Rishab Shetty Biography in Hindi

ऋषभ शेट्टी का जीवन परिचय | Rishab Shetty Biography in Hindi

Rishab Shetty Biography in Hindi: ऋषभ शेट्टी एक भारतीय निर्देशक और अभिनेता हैं, जो मुख्य रूप से कन्नड़ सिनेमा में सक्रिय हैं। उनका करियर कन्नड़ फिल्म उद्योग में ए.एम.आर. रमेश …

5 thoughts on “ उर्फी जावेद का जीवन परिचय | Urfi Javed Biography In Hindi ”

Pingback: पलक तिवारी का जीवन परिचय | Palak Tiwari Biography In Hind - Mera Status

Pingback: अल्लू अर्जुन का जीवन परिचय | Allu Arjun Biography In Hindi - Mera Status

Pingback: सुम्बुल तौकीर खान का जीवन परिचय | Sumbul Touqeer khan Biography In Hindi - Mera Status

Pingback: रमेश बिधूड़ी कौन हैं, जीवन परिचय | Ramesh Bidhuri Biography In Hindi - Mera Status

Pingback: मेधा शंकर का जीवन परिचय | Medha Shankar Biography in Hindi - Mera Status

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

  • General Knowledge
  • Civil Servant
  • Businessman‍
  • Freedom Fighter
  • Sarkari Yojana

urfi javed biography wikipedia in hindi

उर्फी जावेद का जीवन परिचय | Urfi Javed Biography In Hindi

उर्फी जावेद का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, फोटो, जन्म, धर्म, उम्र, शिक्षा, परिवार, फ़ादर नाम, किसकी बेटी है, बॉयफ्रेंड, पिता का नाम, टीवी शो, फैमिली बैकग्राउंड, मूवी,  फिल्म, संपति, (Urfi Javed Biography In Hindi, Wiki, Video, Latest Look, Photos, New Bold Dress, Designer,  Age, Height, Career, Net Worth, Birthday, Birth Place, Dob,  Family, Father Name, Paras Kalnawat, Boyfriend,  Education Qualification, Bigg Boss Ott Urfi, Javed Akhtar)

बिग बॉस ओटीटी फेम अभिनेत्री उर्फी जावेद अपनी अजीबोगरीब ड्रेस और बेबाक बयानों की वजह से आये दिन सुर्खियों में बनी रहती है. यह अक्सर अपनी ड्रेसिंग आउट लुक की वजह से ट्रोल भी होती रहती है. लेकिन अपने बेबाक अंदाज़ से ट्रोलर्स को करार जवाब भी देती है. फैशन की दुनिया के बड़े बड़े दिग्गज भी इनकी ड्रेस लुक को देखकर असमंजस में पड़ जाते है. कि आखिर इन मोहतरमा का डिज़ाइनर है कौन? तो आज हम आपको उर्फी जावेद का जीवन परिचय ( Urfi Javed Biography In Hindi ) के बारें में विस्तृत जानकारी देने वाले है.

Urfi Javed Biography In Hindi

Table of Contents

उर्फी जावेद का जीवन परिचय (Urfi Javed Biography In Hindi)

कौन है उर्फी जावेद (who is urfi javed).

उर्फी जावेद लखनऊ की रहने वाली 24 साल की एक टीवी एक्ट्रेस है. साल 2015 में टीवी की दुनिया में कदम रखा. लेकिन थोड़ी बहुत लोकप्रियता बिग बॉस ओटीटी के फर्स्ट सीजन से मिली. इसके बाद अपने उटपटांग फैशन सेंस को लेकर मीडिया लाइमलाइट नज़र आने लगी. तब से लेकर आज तक बस अपने अतरंगी ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है. और अपने ड्रेस की वजह से ट्रोलर्स का शिकार भी बनी रहती है.

उर्फी जावेद का जन्म एवं परिवार (Urfi Javed Birth and Family)

उर्फी जावेद का नाम जन्म 15 अक्टूबर 1997 को देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ. उनके पापा का नाम इफ्रू जावेद और मम्मी का नाम जाकिया सुल्ताना है. इनकी दो बहने है जिनका नाम डॉली जावेद और असफी जावेद.

मीडिया में छापी रिपोर्ट के अनुसार उर्फी के पिताजी और माँ दोनों साथ नही रहते है उनके पिता कई सालों पहले उनकी माँ को छोड़कर चले गए. और अपने साथ बेटियों को ले गए. उर्फी के पिताजी उनकी माँ को टार्चर करते थे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. कुछ समय बात उर्फी अपनी दोनों बहनों के साथ अपने पिता का घर छोड़कर अपनी माँ के पास चली आई. इनके पिता ने दूसरी शादी कर ली और उर्फी की माँ और दोनों बहनों की जिम्मेदारी उर्फी के सर पर आ गई और कम उम्र मुंबई आ गई.

बिग बॉस 17 के कंटेंस्टेंट्स के नाम

उर्फी जावेद  का परिवार (Urfi Javed family)

उर्फी जावेद की शिक्षा (urfi javed education qualification).

उर्फी ने 12वीं तक की शिक्षा लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल से पूरी की उसके बाद एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ से मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की.

उर्फी जावेद की शारीरिक संरचना (Urfi Javed Height,Weight & Physical)

उर्फी जावेद की पसंदीदा चीजें (urfi javed favourite things), उर्फी जावेद का शुरूआती जीवन (urfi javed early life).

उर्फी का बचपन से ही एक्टिंग करने और फिल्मों में काम करने का मन था. इसी वजह से डांसिंग और एक्टिंग की क्लास लेना शुरू किया. परिवार की जिम्मेदारी के बाद दिल्ली चली आई और यहाँ फैशन डिज़ाइनर के पास काम किया. कुछ समय यहाँ रहने के बाद मायानगरी मुंबई चली गई वहा पर कई टीवी सीरियल में ऑडिशन दिए.

उर्फी जावेद का करियर (Urfi Javed Career)

  • उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2016 में  सोनी टीवी के सीरियल बड़े भैया की दुल्हनिया में अवनी पंत के किरदार से की.
  • इसके बाद साल 2016 से लेकर साल 2017 तक स्टार प्लस के लोकप्रिय शो चंद्र नंदिनी से  में काम किया. इसमें इन्होने छाया की भूमिका निभाई थी. इसके बाद इन्होने स्टार प्लस के सीरियल मेरी दुर्गा में काम किया.
  • साल 2018 में सब टीवी के शो सात फेरों की हेरा फेरी, कलर्स टीवी शो के बेपनाह, स्टार भारत की जिजी मां और एंड टीवी के डायन में अपनी अहम भूमिका अदा की.
  • साल 2020 में स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी ज़िंदगी की में काम किया.
  • इसके बाद साल 2021 में बिग बॉस ओटीटी के पहले सीज़न का हिस्सा रही. बिग बॉस ओटीटी पर आने के बाद लोकप्रियता बढ़ी. हालाँकि ज्यादा दिनों तक इसका हिस्सा नही रही.

उर्फी जावेद के टीवी शो (Urfi Javed TV Shows)

उर्फी जावेद की संपत्ति (urfi javed net worth).

उर्फी जावेद की संपत्ति करे तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उर्फी की नेट वर्थ तक़रीबन 172 करोड़ रुपये है. उनकी हर महीने की कमाई 2 से 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आसपास होती है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया मॉडलिंग और विज्ञापन है. उर्फी के इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. इसके जरिये भी प्रमोशन से कमाई होती है.

निष्कर्ष – आज के इस लेख में हमने आपको उर्फी जावेद का जीवन परिचय ( Urfi Javed Biography In Hindi ) के बारें में बताया.

Q : उर्फी जावेद का जन्म कब हुआ था? Ans : 15 अक्टूबर 1997

Q : उर्फी जावेद की उम्र क्या है? Ans : 24 साल

Q : उर्फी जावेद के पिता कौन हैं? Ans : Ifru जावेद

Q : उर्फी जावेद क्या काम करती है? Ans : एक्ट्रेस और विज्ञापन

Q : उर्फी जावेद की माँ कौन हैं? Ans : जाकिया सुल्ताना

Q : उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड का नाम क्या है? Ans : पारस कलनावत

Q : उर्फी जावेद का धर्म क्या है ? Ans : इस्लाम

  • निक्की तंबोली का जीवन परिचय
  • अब्दू रोजिक का जीवन परिचय
  • एमसी स्टेन का जीवन परिचय
  • सुंबुल तौकीर खान का जीवन परिचय
  • किली पॉल का जीवन परिचय
  • वैशाली ठक्कर का जीवन परिचय
  • शालीन भनोट का जीवन परिचय
  • शिव ठाकरे का जीवन परिचय
  • अरिजीत सिंह का जीवन परिचय
  • पुनीत सुपरस्टार का जीवन परिचय
  • मनीषा रानी का जीवन परिचय
  • सनी हिंदुजा का जीवन परिचय
  • माहिरा खान का जीवन परिचय
  • मुनव्वर फारूकी का जीवन परिचय

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

आईएएस अनु कुमारी का जीवन परिचय | ias anu kumari biography in hindi, आईएएस रिया डाबी का जीवन परिचय | ias ria dabi biography in hindi, आईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय | ips navjot simi biography in hindi, आईपीएस अभिषेक पल्लव का जीवन परिचय | dr abhishek pallava ips biography in hindi, आईएएस रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय | ias ravi kumar sihag biography in hindi, आईएएस टी रविकांत का जीवन परिचय | ias t ravikant biography in hindi, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

दीपेश भान (निधन) का जीवन परिचय | Deepesh Bhan (Passed Away)...

धनतेरस कब है, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि | dhanteras 2023..., क्या है धारा-144 और उल्लंघन करने पर क्या होता है |..., स्टीफन हॉकिंग की जीवनी | stephen hawking biography in hindi, वीजा क्या होता है और ये कितने प्रकार के होते है, लक्ष्मी अग्रवाल की जीवनी | laxmi agarwal (acid attack survivor) biography..., बीएच नंबर प्लेट क्या है | bh series number plate in..., करवा चौथ पर मेहंदी डिजाइन : mehndi designs for karwa chauth..., एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय | eknath shinde biography in hindi, जानिए ias अफसर की सैलरी और अन्य लग्जरी सुविधाएं | ias....

  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • DMCA Copyright

चार्ल्स शोभराज का जीवन परिचय | Charles Sobhraj Biography in Hindi

एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या है | aqi full form in hindi, राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है | president election process in..., नील मोहन का जीवन परिचय | neal mohan biography in hindi.

Hindi Biography

Hindi Biography

Indian Creators Biography in Hindi

उर्फी जावेद का जीवन परिचय | Urfi Javed Biography in Hindi

urfi javed

आज हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने वाले है जो सोशल मीडिया और इन्टरनेट पर हमेशा शुर्कियो में रहती है जिसका नाम उर्फी जावेद है।

उर्फी जावेद एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जो हिंदी टेलीविजन शो और फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। Urfi Javed ने “बड़े भैया की दुल्हनिया”, “मेरी दुर्गा”, “कसौटी जिंदगी की”, और “ये रिश्ता क्या कहलाता है” जैसे कई लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में दिखाई दी हैं। Urfi Javed कुछ संगीत वीडियो और वेब श्रृंखला में भी दिखाई दी हैं। उर्फी जावेद अपने आकर्षक रूप, आकर्षक व्यक्तित्व और अभिनय कौशल के लिए जानी जाती हैं। इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Urfi Javed की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, जहां वह नियमित रूप से अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं।

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे उर्फी जावेद का जीवनी, आयु, परिवार, बॉयफ्रेंड, शिक्षा, जाति, आय, संपत्ति , करियर जर्नी के बारे में बताएंगे।

Table of Contents

Urfi Javed Biography in Hindi

        urfi javed social media accout, urfi javed birth, place, family.

उर्फी जावेद एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया प्रभावकार हैं, Urfi Javed का जन्म 15 अक्टूबर, 1996 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। Urfi Javed की माता का नाम जकिया सुल्ताना है तथा Urfi Javed के पिता का नाम इर्फु जावेद है।

Urfi Javed Education, Qualification

उर्फी जावेद ने अपनी स्कूली शिक्षा सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, लखनऊ से पूरी की, और अपनी उच्च शिक्षा एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में पूरी की। Urfi Javed एक होनहार छात्रा थी।

Urfi Javed Career Journey

उर्फी जावेद एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं Urfi Javed ने मनोरंजन उद्योग में अपना नाम बनाया है। Urfi Javed का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उसके पिता एक व्यवसायी हैं, और उसकी माँ एक गृहिणी है। उसका एक छोटा भाई है जिसका नाम मोहम्मद समीर है।

उर्फी जावेद ने अपनी स्कूली शिक्षा सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, लखनऊ से पूरी की, और अपनी उच्च शिक्षा एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में पूरी की। Urfi Javed एक उज्ज्वल छात्रा थी और शिक्षाविदों में उत्कृष्ट थी।

उर्फी जावेद ने अपने कॉलेज के दिनों में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उसने विभिन्न सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई खिताब जीते। फिर Urfi Javed ने अभिनय पर अपना ध्यान केंद्रित किया और 2016 में ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ शो से अपनी शुरुआत की। Urfi Javed ने शो में गौरी शुक्ला की भूमिका निभाई, और उनके प्रदर्शन को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया।

अपने डेब्यू के बाद, उर्फी जावेद कई लोकप्रिय टेलीविज़न शो में दिखाई दी। उन्होंने ‘मेरी दुर्गा’ में अवनी और ‘चंद्रकांता’ में जाह्नवी की भूमिका निभाई। वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘बेपनाह प्यार’ में भी दिखाई दी थीं।

उर्फी जावेद अपने चुलबुले और ऊर्जावान व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। वह एक पशु प्रेमी भी हैं और उनके दो पालतू कुत्ते हैं।

अभिनय के अलावा, उर्फी जावेद विभिन्न संगीत वीडियो का भी हिस्सा रही हैं। Urfi Javed हरीश वर्मा के संगीत वीडियो ‘जुदाई’ और सनम के ‘जाने दे मुझे’ में दिखाई दीं।

2021 में उर्फी जावेद ने पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में हिस्सा लिया था। वह शो की प्रतियोगियों में से एक थीं और कुछ हफ्तों के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था। शो में उनका कार्यकाल अत्यधिक मनोरंजक था, और उन्होंने अपने आकर्षण और बुद्धि से दर्शकों का दिल जीत लिया।

उर्फी जावेद मनोरंजन उद्योग में एक उभरता सितारा है और Urfi Javed का भविष्य उज्ज्वल है। वह मेहनती, प्रतिभाशाली और अपनी कला के प्रति समर्पित हैं। वह कई युवा लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल बन गई हैं, जो मनोरंजन उद्योग में कुछ बड़ा करने की ख्वाहिश रखती हैं।

अंत में, उर्फी जावेद एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री और मनोरंजन उद्योग में एक उभरता हुआ सितारा है। उन्होंने अपने अभिनय और आकर्षक व्यक्तित्व से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Urfi Javed Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Hindi Biography 2021 वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।

उर्फी जावेद का धर्म क्या है?

उर्फी जावेद का जन्म कब हुआ था.

15 अक्टूबर, 1996

उर्फी जावेद ऐसे कपड़े क्यों पहनती है?

उर्फी जावेद से लोग हमेशा छोटे और यूनीक कपड़े पहनने के लिए टारगेट करते हैं और ट्रोल करते हैं। उर्फी जावेद ने ऐसे कपड़े पहनने पीछे एक हेल्थ प्रॉब्लम का हवाला दिया है उनका कहना है कि वह इसलिए छोटे कपड़े पहनती हैं क्योंकि उन्हें स्किन एलर्जी हो जाती है।

ये भी पढे :-

Ahilyabai Holkar

1 thought on “ उर्फी जावेद का जीवन परिचय | Urfi Javed Biography in Hindi ”

Bhut ache jankari lage

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Related Stories

Ram Lal Gurjar

राम लाल गुर्जर का जीवन-परिचय | Ram Lal Gurjar Biography In Hindi

Haseeb Khan

कॉमेडियन हसीब खान का जीवन-परिचय | Haseeb Khan Comedian Biography In Hindi

Deepika Singh (sandhya)

दीपिका सिंह (संध्या) का जीवन-परिचय | Deepika Singh (Sandhya) Biography in Hindi

You may have missed.

  • प्रेरणा-स्त्रोत

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का जीवन परिचय – Ahilyabai Holkar Biography in Hindi

लॉरेंस बिश्नोई का जीवन परिचय – lawrence bishnoi biography in hindi, पृथ्वीराज चौहान का जीवन परिचय – biography of prithviraj chauhan.

Add a heading (3)

BudhaRam Patel Kalyanpur Biography in hindi – BudhaRam Kuaa

urfi javed biography wikipedia in hindi

Urfi Javed Biography in Hindi | ऊर्फी जावेद का जीवन परिचय

 ऊर्फी जावेद का जीवन परिचय, उर्फी जावेद विकिपीडिया, उम्र, शिक्षा , परिवार   (Urfi Javed Biography in Hindi,Urfi Javed Father Name in Hindi,Urfi Javed father photo,Urfi Javed Movie list)

ऊर्फी जावेद एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है, जो काफी खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया है, और उर्फी ने बिग बॉस में भी प्रवेश किया है, आज के समय में कई सारी अभिनेत्रियां चर्चा में और विवादों में रहती हैं | उनमें उर्फी का भी नाम आता है | ज्यादातर उर्फी अपने पहनावे की वजह से लोगों के बीच में काफी चर्चित रहती है |

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे विस्तार से ऊर्फी जावेद कौन है और उनका जीवन परिचय |

Table of Contents

ऊर्फी जावेद का जीवन परिचय Urfi Javed Biography in Hindi 

ऊर्फी जावेद का जन्म urfi javed birth place .

15 अक्टूबर 1997 को, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ऊर्फी जावेद का जन्म हुआ था | ऊर्फी को डांस और अभिनय करने का शौक बचपन से ही रहा है | टेलीविजन पर अभिनय करने से पहले वह दिल्ली में असिस्टेंट के रूप में एक फैशन डिजाइनर के यहां काम करती थी |

उर्फी जावेद की शिक्षा Urfi Javed education

उर्फी ने अपनी स्कूली पढ़ाई लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल से की है, इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई करते हुए मास कम्युनिकेशन में डिग्री ली |

उर्फी जावेद परिवार Urfi Javed family 

उर्फी जावेद चर्चा में क्यों है .

उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग स्टाइल के कारण काफी चर्चा में बनी रहती है | उन्होंने कुछ समय पहले एक पैंट पहनी थी, लेकिन वह पॉइंट के सभी बटन बिल्कुल भी बंद नहीं थे, और खुले हुए थे जिसके कारण उन्हें काफी ट्रोल किया गया |

उससे पहले भी उर्फी जावेद बेहद ही छोटी साइज की डेनिम पहनकर एयरपोर्ट पर गई थी | फिर से काफी लोग उर्फी को ट्रोल कर रहे थे, क्योंकि उनकी ब्रा साफ़ दिखती थी |

उर्फी  एक बार और चर्चा का विषय बनी थी, उर्फी ने बोल्ड कट आउट ड्रेस पहना था | उस ड्रेस पर वह खुले रोड पर फोटो खींच रही थी, जिससे लोगों ने काफी ट्रोल किया |

उर्फी जावेद का करियर

वर्ष 2016 में उर्फी जावेद ने “बड़े भैया” नाम की सीरियल में एक नाम की लड़की के रूप में किरदार निभाया था, यह सीरियल सोनी टीवी पर प्रकाशित की गई थी | उसके बाद उन्होंने कई सारे धारावाहिकों में अभिनय किया |

ऊर्फी जावेद का पहला टीवी सीरियल urfi javed first tv serial

उसके बाद उर्फी ने कभी पीछे कदम नहीं रखा, वह एक से एक टीवी शो करने लगी उन्होंने कई सारे धारावाहिकों में अभिनय किया, उनके टीवी शो की सूची हमने आगे दी है |

उर्फी जावेद serial 

उर्फी जावेद बॉयफ्रेंड urfi javed boyfrend.

दोस्तों उर्फी जावेद का एक लड़के से रिश्ता हुआ करता था, जिसका नाम है पारस कालनावत दोनों की मुलाकात मेरी दुर्गा शो के सेट पर हुई थी | उसके बाद अच्छे दोस्त बने और कुछ समय बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई लेकिन यह रिश्ता कुछ समय बाद ज्यादा समय तक रहा नहीं कुछ कारणों की वजह से वह एक दूसरे से अलग हो गए |

लेकिन पारस को अभी भी अपने रिश्ते पर विश्वास है के सब ठीक हो जाएगा और वह दोनों साथ मिल जाएंगे | इसके बाद उर्फी के नाम से पारस ने अपने टखने पर टैटू बनाया था |

इसके बाद उर्फी ने अपने रिलेशन को लेकर एक इंटरव्यू में बताया था की –

हम दोनों के रिलेशन पर मैं किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहती हुँ, क्योंकि यह व्यक्तिगत बात है | मैं सिर्फ इतना ही कहूँगी कि बहुत ही अच्छा लड़का है, और निर्दोष है लेकिन कुछ कारणों की वजह से मैंने अलग होने का फैसला लिया है | इस पर मैं कोई भी बात करना नही चाहती |

उर्फी जावेद की कुल संपत्ति urfi javed net worth

ऊर्फी जावेद एक भारतीय प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री और धारावाहिक अभिनेत्री है, जो कई फिल्मों में और धारावाहिकों में दिखाई दी है | उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 55 लाख के आसपास है | इसके अलावा उर्फी कई ब्रांडों के लिए विज्ञापन कर चुकी है, और वह धारावाहिको में अभिनय करने के 25 से 35 हजार फीस लेती है |

उर्फी जावेद की पसंद ना पसंद 

ऊर्फी जावेद लुक urfi javed look, उर्फी जावेद – फोटो urfi javed photo, उर्फी जावेद से जुड़े रोचक बातें interesting facts about urfi javed.

उर्फी जावेद अभिनय के क्षेत्र में आने से पहले दिल्ली में स्थित सहायक प्रबंधक के रूप में कार्य किया है |

उर्फी जावेद एक अभिनेत्री होने के अलावा एक बेहतरीन गायीका भी है, और उन्हें रैप सॉन्ग गाने का शौक है |

उर्फी जावेद का नाता एक मुस्लिम परिवार से है | उर्फी कहती है कि भले ही वह मुस्लिम है लेकिन वह शादी करेगी तो एक हिंदू लड़के से ही शादी करेगी |

उर्फी ने वेब सीरीज में भी अभिनय किया है उस वेब सीरीज का नाम है ‘शादी बॉयज’ |

उर्फी जावेद अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ही सतर्क करती है और वह रोजाना जिम जाती है, एक्सरसाइज करती है और योगा भी करती है |

उर्फी जावेद किसकी बेटी है ?

उर्फी जावेद जकिया सुल्तान की बेटी है |

उर्फी जावेद की उम्र कितनी है ?

ऊर्फी जावेद के पिता कौन है .

इरफू जावेद, उनकी मां को वर्षों पहले छोड़ कर चले गए थे

उर्फी जावेद का जन्म कब हुआ था ?

15 अक्टूबर 1997

ऊर्फी जावेद क्या करती है ?

उर्फी जावेद अभिनेत्री है वह सीरियल में काम करती है और फैशन डिज़ाइनर भी है।

ऊर्फी जावेद की नेट वर्थ कितनी है ?

लगभग 55 लाख रुपए

यह भी पढ़े :

  • भारती सिंह का जीवन परिचय 
  • श्वेता तिवारी का जीवन परिचय 
  • ईशा का जीवन परिचय 
  • जूही चावला का जीवन परिचय 

अंतिम शब्द :

दोस्तों मुझे विश्वास है कि Urfi Javed Biography in Hindi वाला ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके इसकी जानकारी जरूर दें |

अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है और इस ब्लॉग में हमने आपको क्या जानकारी नहीं दी है, आप हमें  कमेंट करके जरूर बताएं, या फिर Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते हैं | इसके अलावा मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते हैं | बहुत जल्द ही आप लोगों से नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी Urfi Javed Biography in Hindi ब्लॉग को पढने के लिए बहुत  “धन्यवाद”|

Follow

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

उर्फी जावेद का जीवन परिचय | Urfi Javed Biography in Hindi [Age, Wiki, Height]

उर्फी जावेद का जीवन परिचय | Urfi Javed Biography in Hindi [Age, Wiki, Height]

उर्फी जावेद की जीवनी, उर्फी जावेद की कहानी, जीवनी, कास्ट, कद, उम्र, मूवी, धर्म, माता-पिता, शिक्षा, परिवार (Urfi Javed Biography in hindi, Urfi Javed Story in Hindi, Age, Birthday, Height, Family, Career, Weight, Boyfriend, Education, Urfi Javed News, Urfi Javed Tv Show )

यदि आप उर्फी जावेद (अभिनेत्री) के बारे में विस्तार से जानने के लिए उत्सुक हैं, तो आप सही जगह पर हैं। यहां आपको उर्फी जावेद की जीवनी, उम्र, कद, पति, प्रेमी, परिवार, माता-पिता, मामले, नेट वर्थ, विकिपीडिया, आदि के अलावा और भी बहुत कुछ की जानकारी मिलेगी।

तो चलिए देखते है।

उर्फी जावेद का जीवन परिचय (Urfi Javed Biography in Hindi)

उर्फी जावेद एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। 2021 में, उन्होंने बिग बॉस ओटीटी के सीजन 1 में भाग लिया। जावेद अपने असामान्य ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं।

उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ से की। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक किया है। जावेद ने 2017 में अपने ही टीवी शो मेरी दुर्गा के सह-अभिनेता पारस कलनावत को डेट करना शुरू किया लेकिन 2018 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

2016 में, जावेद सोनी टीवी के शो बड़े भैया की दुल्हनिया में अवनी पंत के रूप में दिखाई दी। 2016 से 2017 तक, उन्होंने स्टार प्लस के चंद्र नंदिनी में छाया की भूमिका निभाई। फिर, उन्होंने स्टार प्लस के मेरी दुर्गा में आरती की भूमिका निभाई।

2018 में, उन्होंने सब टीवी के शो सात फेरो की हेरा फेरी में कामिनी जोशी, कलर्स टीवी के बेपनाह में बेला कपूर, स्टार भारत की जिजी मां में पियाली और एंड टीवी के डायन में नंदिनी की भूमिका निभाई।

2020 में, वह ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवानी भाटिया के रूप में शामिल हुईं। इसके बाद, उन्होंने कसौटी जिंदगी की में तनीषा चक्रवर्ती की भूमिका निभाई।

उन्होंने बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भाग लिया था। 2022 में वह कुंवर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई थीं।

यह भी देखें: आकांक्षा पुरी का जीवन परिचय 

उर्फी जावेद के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

1. उर्फी जावेद कौन है.

उत्तर- उर्फी जावेद एक टीवी अभिनेत्री है और वह टेलीविज़न शो बड़े भैया की दुल्हनिया (2016) में अवनि पंत के रोल के लिए जानी जाती हैं।

2. उर्फी जावेद की उम्र कितनी है?

उत्तर- 26 वर्ष

3. उर्फी जावेद की हाइट कितनी है?

उत्तर- 5 फीट 1 इंच

4. उर्फी जावेद के माता का नाम क्या है?

उत्तर- जकिया सुल्ताना

5. उर्फी जावेद के बहन का नाम क्या है?

उत्तर- डॉली जावेद

6. उर्फी जावेद के पिता का नाम क्या है?

इफ्रू जावेद

View this post on Instagram A post shared by Uorfi (@urf7i)

' data-src=

सुधांशु HindiQueries के संस्थापक और सह-संस्थापक हैं। वह पेशे से एक वेब डिज़ाइनर हैं और साथ ही एक उत्साही ब्लॉगर भी हैं जो हमेशा ही आपको सरल शब्दों में बेहतर जानकारी प्रदान करने के प्रयास में रहते हैं।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

IMAGES

  1. Urfi Javed (Actress) Biography, Wiki, Photos, Networth, Career, Web

    urfi javed biography wikipedia in hindi

  2. Urfi Javed Age, Wiki, Family, Parents, Serial, Movies, biography

    urfi javed biography wikipedia in hindi

  3. उर्फी जावेद का जीवन परिचय

    urfi javed biography wikipedia in hindi

  4. Urfi Javed Wiki Biography, Phone Number, Age, Height, Relationship, Net

    urfi javed biography wikipedia in hindi

  5. Urfi Javed Age, Biography, Wiki, Family, Address, Hometown, Photos, Net

    urfi javed biography wikipedia in hindi

  6. Urfi Javed Biography, Age, Birth & Family, Career, Physical Status

    urfi javed biography wikipedia in hindi

VIDEO

  1. Reply 🔥to Urfi Javed By Mufti Tariq Masood #motivation #viral #reaction #shorts #muftitariqmasood

  2. Urfi Javed suit look..💀#youtubeshorts #shotsvideo #shots

  3. The urfi Javed story in Hindi

  4. नीरज भारद्वाज का जीवन परिचय Niraj bhardwaj biography #shorts #viral

  5. UORFI JAVED BIOGRAPHY #uorfi #uorfijaved #bollywood #movie # #biography #celebritybiography #uorfij

  6. Uorfi Javed Struggle Story || Uorfi Javed Biography #urfijaved

COMMENTS

  1. उर्फी जावेद

    उर्फी जावेद मेरी दुर्गा धारावाहिक बनने के दौरान पारस कलनावत से मिली थी और तब से उन दोनों के बीच प्रेम हो गया था। पारस ने अपने शरीर पर उर्फी के नाम का टैटू ...

  2. Urfi Javed

    Uorfi Javed (born 15 October 1997; [2] formerly Urfi Javed), is an Indian internet personality and television actress.Known for her unique fashion sense and social media presence, Javed began her career with roles in soap operas and rose to fame in 2021 after appearing on Voot's reality show Bigg Boss OTT 1. [3] In 2024, she appeared in the film Love Sex Aur Dhokha 2 and starred in the reality ...

  3. Urfi Javed Biography in Hindi

    Urfi Javed Biography in Hindi | उर्फी जावेद जीवन परिचय ... Rohitash Gaud Biography in Hindi | रोहिताश गौड जीवन परिचय Chitra Singh Biography in Hindi | चित्रा सिंह (जगजीत सिंह की पत्नी) जीवन परिचय ...

  4. उर्फी जावेद का जीवन परिचय

    ऊर्फी जावेद का बॉयफ्रेंड (Urfi Javed Boyfriends) फिलहाल उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। पहले उर्फी जावेद और पारस कलनावत एक-दूसरे को डेट की है यह बात छुपी नहीं है। वह ...

  5. उर्फी जावेद का जीवन परिचय |Urfi Javed Biography in Hindi

    दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको"उर्फी जावेद का जीवन परिचय|Urfi Javed Biography,Bigg Boss OTT in Hindi" वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने ...

  6. उर्फी जावेद का जीवन परिचय

    Urfi Javed Biography In Hindi: उर्फी जावेद एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई टेलीविजन शोज में अभिनय किया है, जैसे कि "बड़े भय्या की दुल्हनिया" में

  7. उर्फी जावेद का जीवन परिचय

    उर्फी जावेद की संपत्ति (Urfi Javed Net Worth) उर्फी जावेद की संपत्ति करे तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उर्फी की नेट वर्थ तक़रीबन 172 करोड़ रुपये है.

  8. उर्फी जावेद का जीवन परिचय

    Urfi Javed Birth, Place, Family. उर्फी जावेद एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया प्रभावकार हैं, Urfi Javed का जन्म 15 अक्टूबर, 1996 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था ...

  9. Urfi Javed Biography in Hindi

    ऊर्फी जावेद का जीवन परिचय, उर्फी जावेद विकिपीडिया, उम्र, शिक्षा , परिवार (Urfi Javed Biography in Hindi,Urfi Javed Father Name in Hindi,Urfi Javed father

  10. उर्फी जावेद का जीवन परिचय

    उर्फी जावेद की जीवनी, उर्फी जावेद की कहानी, जीवनी, कास्ट, कद, उम्र, मूवी, धर्म, माता-पिता, शिक्षा, परिवार (Urfi Javed Biography in hindi, Urfi Javed Story in