HindiKiDuniyacom

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi)

स्वच्छ भारत अभियान

प्रधानमंत्री की क्रांतिकारी अभियानों में से एक ‘स्वच्छ भारत अभियान’ अपने आप में अनूठा है। भारत सरकार की यह पहल प्रशंसनीय है। आजकल इस मुद्दे पर आए-दिन चर्चा होती है। स्कूल-कॉलेजों में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं और परीक्षाओं में यह विषय दिया जाने लगा है। चूंकि यह प्रधानमंत्री की विकास योजनाओं में से एक है। इसलिए यह अपेक्षा की जाती है कि शैक्षणिक स्तर पर सबको इसकी जानकारी रहे।

स्वच्छ भारत अभियान पर छोटे तथा बड़े निबंध (Swachh Bharat Abhiyan par Nibandh)

हम यहाँ कुछ छोटे-बड़े निबंध प्रस्तुत कर रहे हैं। जो कि विभिन्न पक्षों पर आपकी मदद करेगें।

स्वच्छ भारत अभियान पर 10 पंक्तियों का निबंध

  • स्वच्छ भारत अभियान, 2014 में शुरू किया गया, यह एक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान है।
  • इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शौचालय निर्माण को बढ़ावा देकर भारत को खुले में शौच से मुक्त बनाना है।
  • मशीनीकृत विकल्पों और सख्त कानूनी उपायों पर जोर देते हुए हाथ से मैला ढोने की प्रथा का उन्मूलन एक प्रमुख उद्देश्य है।
  • स्वच्छ भारत अभियान उचित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर जोर देता है, बायोडिग्रेडेबल और गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे को अलग करने की बात करता है।
  • व्यवहार परिवर्तन एक केंद्र बिंदु है, जो जागरूकता अभियानों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में बदलाव को प्रोत्साहित करता है।
  • शौचालय निर्माण को सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है, प्रोत्साहन और भागीदारी से इस प्रक्रिया में तेजी आ रही है।
  • स्वच्छता पर जोर दिया जाता है, शौचालयों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाता है और स्वास्थ्यकर आदतें अपनाई जाती हैं।
  • स्थानीय निकाय स्थानीय आवश्यकताओं के साथ लक्ष्यों को ध्यान देते हुए, जमीनी स्तर पर अभियान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
  • गैर-सरकारी संगठन और कॉर्पोरेट संस्थाएँ वित्तीय सहायता और स्वयंसेवी प्रयासों के माध्यम से योगदान करते हैं।
  • स्वच्छ भारत अभियान ने शौचालय निर्माण, अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने में उल्लेखनीय प्रगति की है।

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (100 – 200 शब्द)

स्वच्छ भारत अभियान, जिसे स्वच्छ भारत मिशन भी कहा जाता है, भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 145वीं जयंती पर शुरू किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी के 150वीं जयंती तक भारत को पूर्ण रूप से स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की और इसे जन आंदोलन का रूप दिया। इस अभियान के अंतर्गत स्कूलों, सरकारी ऑफिसेस, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों और सड़कों की सफाई पर जोर दिया गया। लेकिन शौचालयों का निर्माण और खुले में शौच को समाप्त करना इस अभियान के प्रमुख उद्देश्यों में से एक था।

इस अभियान के कारण हमारे आसपास की सफाई में काफी सुधार हुआ है, लोग अब अधिक जिम्मेदार हो गए हैं और गंदगी फैलाने से बचते हैं। कई जगहों पर कूड़ेदान लगाए गए हैं और कचरा प्रबंधन के लिए नई योजनाएँ भी बनाई गई हैं। हम सभी को इस अभियान में अपना योगदान देना चाहिए। स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छी है बल्कि यह पर्यावरण की रक्षा भी करती है। अगर हम सब मिलकर कोशिश करें तो हम महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर सकते हैं। स्वच्छ भारत अभियान से न केवल हमारा भारत साफ और स्वच्छ होगा बल्कि हम सभी स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकेंगे।

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध – 2 (300 – 400 शब्द)

स्वच्छ भारत अभियान, भारत को स्वच्छ रखने के लिए एक मुहीम है जिसे भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपने को साकार करने के लिए शुरू किया गया था, यह अभियान गांधी जी के जन्मदिन पर 2 अक्टूबर 2014 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजघाट, नई दिल्ली में बापू के समाधि स्थल पर सफाई करके की गयी थी। इस सफाई अभियान का उद्देश्य 2019 तक मतलब महात्मा गांधी के 150वीं जयंती तक पूरे भारत को खुले में शौच से मुक्त व स्वच्छ बनाने का था।

स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य

यह अभियान दो मुख्य घटकों (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वच्छ भारत मिशन और शहरी क्षेत्रों के लिए स्वच्छ भारत मिशन) के अंतर्गत लांच किया गया था। इसके लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए जैसे बड़े पैमाने पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शौचालयों का निर्माण तथा ग्रामीण इलाकों में लोगों को शौचालयों के उपयोग और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना। साथ ही साथ सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्क, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सड़कों की सफाई पर भी जोर दिया गया। बच्चों और युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।

समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करने के लिए स्वच्छता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया गया। इस अभियान में न केवल सरकारी संस्थानों बल्कि निजी संगठनों, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और आम जनता ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

स्वच्छ भारत मिशन के आंकड़े और होने वाले लाभ

स्वच्छ भारत मिशन के लिए बजट आवंटन लगभग ₹62,009 करोड़ (यानी 8.7 बिलियन डॉलर) था। 2014 से 2019 तक ग्रामीण क्षेत्रों में 100 मिलियन से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया। जिससे शौचालय वाले ग्रामीण घरों का प्रतिशत 2014 में 39% से बढ़कर 2019 तक लगभग 100% हो गया।

वहीं शहरी क्षेत्रों में लगभग 6.3 मिलियन घरेलू शौचालय और 600,000 सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय बनाए गए और शहरी क्षेत्रों के 97% वार्डों में घर-घर जाकर कचरा संग्रहण लागू किया गया। जिससे सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग 2014 में 18% से बढ़कर 2020 तक लगभग 60% हो गया। बेहतर स्वच्छता और सफाई के कारण डायरिया संबंधी बीमारियां, मिट्टी से फैलने वाले कृमि और कुपोषण में कमी आई है। बेहतर स्वच्छता के कारण उत्पादकता में वृद्धि हुई है और स्वास्थ्य सेवा लागत में कमी भी आई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 2014 की तुलना में 2019 में डायरिया से लगभग 300,000 कम मौतें हुईं, जिसकी वजह है बेहतर स्वच्छता। खुले में शौच से मुक्त होने वाले गांवों के परिवारों को स्वास्थ्य लागत पर लगभग 50,000 रुपये वार्षिक बचत हुई। ओडीएफ की वजह से उन क्षेत्रों में भूजल प्रदूषण में भी कमी हुई है। और स्वच्छता सुविधाओं की वजह से लगभग 93% महिलाएं घर पर सुरक्षित महसूस करती हैं।

शुरुवात में इस अभियान ने गजब का सामाजिक क्रांति लाया लेकिन समय बीतते इस अभियान को लेकर लोगों में ज्यादा क्रेज नहीं रह गया है। हालांकि, काफी हद तक देशभर में स्वच्छता की सोच और व्यवहार की दिशा में परिवर्तन हुआ है। लोग पहले से कहीं ज्यादा स्वच्छता के महत्व को समझने लगे हैं और अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने का प्रयास कर रहे हैं।

स्वच्छता को लेकर लोगों में जो उदासीनता थी, अब वह बदल गई है। लोग समझ चुके हैं कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। लेकिन इस अभियान को, स्वच्छता की सोच को लोगों में जिन्दा रखने के लिए सरकार को समय समय पर प्रयत्न करते रहना पड़ेगा ताकि लोग स्वच्छता के महत्व को समझते रहें और अपने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का प्रयास करते रहें।

स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (600 शब्द)

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत सरकार ने देश में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लिये की है। हम ऐसे तो अपना घर साफ रखते हैं, तो क्या यह हमारी जिम्मेदारी नहीं बनती कि हम अपने देश को भी साफ रखें। कूड़े को यहां-वहां न फेक कर कूड़ेदान में डालें। महात्मा गाँधी जी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था, जिसके संदर्भ में गाँधीजी ने कहा कि, ”स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा जरुरी है” वे उस समय देश में व्याप्त गरीबी और गंदगी से अच्छी तरह अवगत थे, इसी वजह से उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिये कई प्रयास भी किये, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

स्वच्छ भारत अभियान क्या है ?

स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय स्वच्छता मुहिम है जो भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है, इसके तहत 4041 सांविधिक नगरों के सड़क, पैदल मार्ग और अन्य कई स्थल आते है। ये एक बड़ा आंदोलन है जिसके तहत भारत को 2019 तक पूर्णंत: स्वच्छ बनाने की बात कही गयी थी। इस मिशन को 2 अक्टूबर 2014 (145वीं जन्म दिवस) को बापू के जन्म दिन के शुभ अवसर पर आरंभ किया गया था और 2 अक्टूबर 2019 (बापू के 150वीं जन्म दिवस ) तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। भारत के शहरी विकास तथा पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा इस अभियान को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू किया गया है।

स्वच्छ भारत अभियान की जरुरत

इस मिशन की कार्यवाही निरंतर चलती रहनी चाहिये। भौतिक, मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक कल्याण के लिये भारत के लोगों में इसका एहसास होना बेहद आवश्यक है। ये सही मायनों में भारत की सामाजिक स्थिति को बढ़ावा देने के लिये है, जो हर तरफ स्वच्छता लाने से शुरु किया जा सकता है। यहाँ नीचे कुछ बिंदु उल्लिखित किये जा रहे है जो स्वच्छ भारत अभियान की आवश्यकता को दिखाते है।

  • ये बेहद जरुरी है कि भारत के हर घर में शौचालय हों, साथ ही खुले में शौच की प्रवृति को भी खत्म करने की आवश्यकता है।
  • नगर निगम के कचरे का पुनर्चक्रण और दुबारा इस्तेमाल, सुरक्षित समापन, वैज्ञानिक तरीके से मल प्रबंधन को लागू करना।
  • खुद के स्वास्थ्य के प्रति भारत के लोगों की सोच और स्वभाव में परिवर्तन लाना और साफ-सफाई की प्रक्रियों का पालन करना।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में वैश्विक जागरुकता लाने करने के लिये और सामान्य लोगों को स्वास्थ्य से जोड़ने के लिये।
  • इसमें काम करने वाले लोगों को स्थानीय स्तर पर कचरे के निष्पादन का नियंत्रण करना, खाका तैयार करने के लिये मदद करना।
  • पूरे भारत में साफ-सफाई की सुविधा को विकसित करने के लिये निजी क्षेत्रों की हिस्सेदारी को बढ़ाना।
  • भारत को स्वच्छ और हरियाली युक्त बनाना।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना।
  • स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से समुदायों और पंचायती राज संस्थानों को निरंतर साफ-सफाई के प्रति जागरुक करना।

स्वच्छ भारत – स्वच्छ विद्यालय अभियान

ये अभियान केन्द्रिय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा चलाया गया और इसका उद्देश्य भी स्कूलों में स्वच्छता लाना है। इस कार्यक्रम के तहत 25 सितंबर 2014 से 31 अक्टूबर 2014 तक केंद्रिय विद्यालय और नवोदय विद्यालय संगठन जहाँ कई सारे स्वच्छता क्रिया-कलाप आयोजित किये गए जैसे विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता के विभिन्न पहलूओं पर चर्चा, इससे संबंधित महात्मा गाँधी की शिक्षा, स्वच्छता और स्वाथ्य विज्ञान के विषय पर चर्चा, स्वच्छता क्रिया-कलाप(कक्षा में, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, मैदान, बागीचा, किचन, शेड दुकान, खानपान की जगह इत्यादि)। स्कूल क्षेत्र में सफाई, महान व्यक्तियों के योगदान पर भाषण, निबंध लेखन प्रतियोगिता, कला, फिल्म, चर्चा, चित्रकारी, तथा स्वाथ्य और स्वच्छता पर नाटक मंचन आदि। इसके अलावा सप्ताह में दो बार साफ-सफाई अभियान चलाया जाना जिसमें शिक्षक, विद्यार्थी, और माता-पिता सभी हिस्सा लेंगे।

हम कह सकते है कि इस वर्ष के हमारे लक्षय में हम काफी हद तक सफल हो गये हैं। जैसा कि हम सभी ने कहावत में सुना है ‘स्वच्छता भगवान की ओर अगला कदम है’। हम विश्वास के साथ कह सकते है कि, अगर भारत की जनता प्रभावी रुप से इसका अनुसरण करे तो आने वाले समय में, स्वच्छ भारत अभियान से पूरा देश भगवान का निवास स्थल सा बन जाएगा। एक सच्चे नागरिक होने का हमारा कर्तव्य है कि, न गंदगी फैलाएं न फैलाने दें। देश को अपने घर कि तरह चमकाएं ताकि आप भी गर्व से कह सकें की आप भारतवासी हैं।

Essay on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

FAQs: Frequently Asked Questions on Swachh Bharat Abhiyan (स्वच्छ भारत अभियान पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

उत्तर- महात्मा गांधी व नरेंद्र मोदी को।

उत्तर- घर-घर में शौचालय का निर्माण।

उत्तर- समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना, बड़े पैमाने पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शौचालयों का निर्माण तथा ग्रामीण इलाकों में लोगों को शौचालयों के उपयोग और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना। साथ ही साथ सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्क, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सड़कों की सफाई पर भी जोर देना। स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया पर निबंध

Clean India Green India Essay in Hindi: स्वच्छ भारत हरा भारत अभियान प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण अभियान है। इस मिशन के अंतर्गत जो वन प्रदेश है उनकी रक्षा करना तथा अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना ताकि हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सके। हम यहां पर क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया पर निबंध शेयर कर रहे है। इस निबंध में क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के संदर्भित सभी माहिति को आपके साथ शेअर किया गया है। यह निबंध सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए मददगार है।

Clean India Green India Essay in Hindi

Read Also:  हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध

क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया पर निबंध | Clean India Green India Essay in Hindi

क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया पर निबंध (250 शब्द).

जब से हमारे देश में औद्योगिक क्रांति हुई थी, उसके बाद से हमारे पर्यावरण में कार्बन में भी बड़ी भारी मात्रा में वृद्धि हुई है। वाहनों से निकलने वाले धुंआ और औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाली हानिकारक गैसों की वजह से हमारा वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरत है कि हम अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं और हमारे पर्यावरण को बचा सके। जो भी हानिकारक गैस निकलती है, यह हमारे सूर्य की गर्मी को भी रोक लेती है जिसकी वजह से ग्रीन हाउस का प्रभाव पड़ जाता है।

ग्रीन हाउस एक प्राकृतिक घटना है, जो जीवन के लिए बहुत जरूरी है। इस घटना से हमारी पृथ्वी एक दिन गर्मी को खो देगी और संपूर्ण पृथ्वी जम जाएगी। अगर इसी प्रकार से इन हानिकारक गैसों की मात्रा बढ़ती रही तो, विश्व का तापमान है वो बढ़ जाएगा। ध्रुवीय बर्फ की टोपियां पिघलने लगेगी, इसका परिणाम हमारे पर्यावरण के साथ तो बुरा होगा ही होगा और सभी मनुष्यों के लिए बहुत बुरा होगा ।

इस प्रकार से हमारी जलवायु के परिवर्तन होने की वजह से ही हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया अभियान चलाया गया। इस योजना का उद्देश्य है की अधिक मात्रा में वृक्ष लगाना और इसके साथ ही जो वन क्षेत्र है, उनकी गुणवत्ता में बहुत सुधार करना। सभी फैक्टरियों के माध्यम से जो हमारे वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड गैस की अधिकता हो रही है, उससे लोगों का जीवन  वन क्षेत्र से बचाया जा सकता है। पेड़ों के द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड गैस को अवशोषित कर लिया जाता है। उसके बदले हमें ऑक्सीजन मिलती है। मिशन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की जैव विविधता में सुधार करना ही है। इस योजना के तहत जो हमारे वातावरण में ग्रीनहाउस गैस को कम करना होगा।

क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया पर निबंध ( 850 शब्द)

हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाई गई एक छोटी सी मुहिम थी जिसका नाम ग्रीन इंडिया रखा गया था।आज लोग पर्यावरण के प्रति बहुत लापरवाह होते जा रहे हैं। वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है। इसके लिए ही प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस योजना को चलाया गया । इस योजना के अंतर्गत जो भी हमारे वन प्रदेश है, उनकी रक्षा करना तथा लोगों को अधिक संख्या में वृक्ष लगवाने के लिए प्रेरित करना। जिससे हमारे पर्यावरण के साथ-साथ हमारे वातावरण भी स्वच्छ रहें, इससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया को कब बनाया गया?

हमारे भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा स्वच्छ भारत हरा भारत योजना से कोरोना महामारी के दौरान हमें बहुत मदद मिली थी। इसलिये इस अभियान को चलाने के लिए हमें उनका बहुत आभारी होना चाहिए क्योंकि ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया के अंतर्गत ही हम अपने आप को इस बीमारी से थोड़ा बचा पाए हैं। इस योजना को स्वच्छ भारत अभियान के तहत ही चलाया गया था, इसीलिए इसका नाम स्वच्छ भारत हरा भारत नाम दिया।

क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया का लोगों को संदेश

इस अभियान के द्वारा लोगों को हमारे पर्यावरण और प्रकृति के प्रति जागरूक करना है।आज लोग हमारे पर्यावरण के प्रति बहुत लापरवाह हो रहे हैं और बिना वजह पेड़ों की कटाई किए जा रहे हैं, सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए। इस योजना के तहत उन सभी देश के लोगों को जोड़ना और हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए भी लोगों को दिया एक संदेश दिया गया है। इसके अलावा जल प्रदूषण, अपर्याप्त मात्रा में पीने का पानी और स्वच्छता की कमी वनों की कटाई यह सभी इसी योजना के महत्वपूर्ण मुद्दे रहे हैं।

इस योजना में लोगों का योगदान

हमें अपने वातावरण में हो रहे ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाना शुरू कर देने चाहिए क्योंकि जो पेड़ है वह हवा में फैल रही ग्रीन हाउस गैसों को दूर करने में हम सभी की मदद करते हैं इसीलिए सभी लोगों से यही निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं तथा जो हमारे वनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ कुछ सख्त कदम उठाए। शहरों में भी अधिक मात्रा में वृक्ष लगाएं।

इन सबके अलावा हमें अपने आसपास साफ-सफाई का भी बहुत विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि जब साफ-सफाई रहेगी तो हमारे पेड़ पौधों को नुकसान नहीं पहुंचेगा । इसके साथ लोगों को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा क्योंकि साफ सफाई के न रहने की वजह से बहुत गंदगी हमारे आस पास हो जाएगी और बहुत सी बीमारियां ,गंदगी और गंदी बदबू का सामना करना पड़ेगा। लोग अधिक संख्या में बीमार होने लगेंगे इसीलिए हमारे पर्यावरण के लिए अधिक मात्रा में वृक्ष लगाने के साथ-साथ घरज़ मोहल्ले, कस्बे आदि सभी जगह में साफ-सफाई का होना भी बहुत जरूरी है।

सरकार द्वारा उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण कदम

हमारे देश को स्वच्छ और हरा भरा बनाने में सरकार के साथ-साथ लोगों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारी सरकार ने इसके लिए वन क्षेत्रों की सुरक्षा करने के लिए बहुत कठोर नियम बनाए हैं। इसके लिए सरकार को औद्योगिक क्षेत्र से जहरीली गैस पर रोक लगाने की बहुत जरूरत है। इसके साथ फैक्ट्रियों के निकलने वाले जहरीले धुएं और हानिकारक गैस के बचाव के लिए अपशिष्ट संयंत्त्रो स्थापना होनी चाहिए।

इसके अलावा सरकार ने आर्थिक और ऊर्जा की नीतियों में भी बदलाव किए गए हैं। इससे पर्यावरण को अनुकूल बनाने के लिए जिम्मेदार बनाया जा सके और ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों का निर्माण कराया है ताकि लोग खुले में शौच करने की प्रवृत्ति को छोड़ें। इससे हमारे आसपास गंदगी ना हो और वातावरण भी स्वच्छ रहे।

ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया का प्रभाव

प्लास्टिक से बनी हुई चीजों को तोड़ने, गलाने आदि में बहुत साल लग जाते हैं। प्लास्टिक मनुष्य को पचाने के लिए भी नहीं बनाया गया है क्योंकि इसको कार्सिनोजेन भी कहा गया है। इस पदार्थ के द्वारा कैंसर का खतरा हो सकता है। जो ग्लोबल वार्मिंग है, उसको सीधे तौर पर प्लास्टिक और उसके उत्पादन के द्वारा जोड़ा गया है। इसके अलावा ग्रीन हाउस की हानिकारक गैसों के बढ़ते उत्पादन से ग्रीन हाउस प्रभाव को भी तेज कर दिया गया है। इससे हमारे विश्व के तापमान में वृद्धि हुई है। तापमान में वृद्धि होने के कारण पर्यावरण के साथ-साथ हमारे सामाजिक, राजनीतिक,और आर्थिक वातावरण के ऊपर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

हमें अपने पर्यावरण के प्रति तथा देश और समाज के प्रति जागरूक होने की बहुत ज्यादा जरूरत है। इन सब से बचने के लिए हमें अपने आसपास साफ-सफाई का बहुत विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसकी शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी चाहिए । हमें खुद से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाकर और घर की साफ सफाई करनी चाहिए, तभी हम दूसरे लोगों को समझा सकते है। क्योंकि जब तक हम अपने घर से शुरुआत नहीं करेंगे तो हम लोगों को भी जागरूक नहीं कर पाएंगे इसीलिए पहले हम खुद बदलेंगे तब हम देश के लोगों को भी बदल पाएंगे।

उम्मीद करते हैं आपको  क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया पर निबंध ( Clean India Green India Essay in Hindi) पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा, क्योंकि इसमें मैंने अपने बचपन के बारे में बहुत अच्छे तरीके से बताया है। आप लोगों के साथ में अपने अनुभव को बांटा है ,अगर आपको किसी भी प्रकार की बचपन से जुड़ी हुई बातें शेयर करनी है तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर बता सकते हैं।

  • भ्रष्टाचार मुक्त भारत पर निबंध
  • जल संरक्षण पर निबंध
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध

Ripal

Leave a Comment जवाब रद्द करें

Swachh Bharat Abhiyan

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi – स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

In this article, we are providing information about Swachh Bharat Abhiyan in Hindi. Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi. स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध- स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, Swachh Bharat Swasth Bharat Nibandh ( Swachh Bharat Mission ), Safai Abhiyan, Clean India Essay, Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi 200, 300, 400 & 500 words.

स्वच्छ भारत अभियान क्या हे?, स्वच्छ भारत अभियान किसने शुरू की थी और कब की थी?, स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े मुख्य नाम, स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi – स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

Swachh bharat abhiyan essay in hindi (200 words).

स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत 2 अक्टूबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को द्वारा की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य पूरे भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इसके अंतर्गत गली मोहल्ले नदी नालों आदि की सफाई करना आता है। स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह हमें स्वस्थ रखता है। स्वच्छता अभियान से लोगों को सफाई के बारे में जागरूक किया गया है और जगह जगह पर कूड़ेदान रखे गए है ताकि लोग खूले में कचरा न फेंके। लोगों के लिए शौचालय भी बनाए गए है ताकि लोग खुले में शौच न करे और गंदगी न फैले। हम सभी को भी सफाई के महत्व को समझना चाहिए और देश को साफ करने में सहायता करनी चाहिए। स्वच्छता अभियान के तहत बहुत से सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए है जिससे लोगों को रोजगार भी मिला है। घरोमह और दुकानों का कूड़ा लेने के लिए गाड़ी आती है। हम सबको अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए और भारत को सुंदर बनाना है। स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना गाँधी जी ने देखा है जिसे हम सबको मिलकर साकार करना है। हम सबको मिलकर ही पूरे देश को स्वच्छ रखना चाहिए।

Swachh Bharat Mission Essay- स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (300 words)

सत्ता में आने के बाद से ही मोदी सरकार ने देश कल्याण के लिए बहुत से कार्य किए हैं। महात्मा गाँधी जी ने स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना देखा था जिसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ली जिसके चलते उन्होंने 2 अकटूबर, 2014 को उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी। इसका मुख्य उद्देशय हर गली हर मोहल्ले की सफाई और शौचालय का निर्माण है क्योंकि अगर देश साफ होगा तो सुंदर दिखेगा। हमारे आस पास का वातावरण उपर बहुत प्रभाव डालता है और यदि हमारे आस पास गंदगी होगी तो हम शारिरीक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं रहेंगे। हम सब चाहते है कि हमारे आस पास सफाई हो पर खुद से उसे साफ रखने की कोई भी कोशिश नहीं करता है।

स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया है और उन्हें गंदगी से होने वाली बिमारियों के बारे में बताया गया है। कोई एक व्यक्ति पूरे देश को साफ नहीं कर सकता है इसलिए हम सबको मिलकर ही अपने आस पास की सफाई करनी होगी। हमें चाहिए कि हम लोग खुले में कुड़ा करकट न फेंके। सरकार ने भी जगह जगह पर कुड़ेदान लगवाए कै ताकि लोग सड़क पर कूड़ा न फेंके और घरों और दुकानों का कुड़ा लेने भी गाड़ी आती हैं। स्वच्छता अभियान के कारण बहुत से सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया गया जिससे उन्हें रोजगार मिला। सरकार ने शौचालय भी बनवाए ताकि लोग खुले में शौच न करे और स्वच्छता में योगदान दे।

हमें अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए और बच्चों को भी साफ सफाई का महत्व समझाना चाहिए। हम स्वच्छता के जरिए ही खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। स्वच्छता अभियान का सपना पाँच सालों में पूरे भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाना है और लोगो दो अच्छा स्वास्थय देना है।

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi (400 words)

स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया, यह हर नागरिक का सपना था की हमारा देश स्वतंत्र और स्वच्छ हो । हमारा देश स्वतंत्र तो हो गया लेकिन पूर्ण रूप से स्वच्छ नहीं हो पाया| आज भी हमारे देश के हजारो गाँव में सौचालय नहीं है इसीलिए खासकर ग्रामीण छेत्र के लोगो को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।

स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य लोगो को शोच के विषय में आने वाली समस्याओ को समाप्त करना है । सरकार ने 2 अक्टूबर 2019 तक, महात्मा गाँधी के जन्म की 150 वि सालगिरह 2 अक्टूबर 2019 तक सम्पूर्ण भारत के हर एक गाँव में सौचालय बनवाने का लक्ष्य रखा है । 1.04 करोड़ परिवारों को लक्षित करते हुए 2.5 लाख समुदायिक शौचालय बनवाये जायेंगे| कार्यक्रम पर खर्च किये जाने वाले ₹62,009 करोड़ रुपये में केंद्र सरकार की तरफ से ₹14,623 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएगें। केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त होने वाले ₹14,623 करोड़ रुपयों में से ₹7,366 करोड़ रुपये ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर ₹4,165 करोड़ रुपये व्यक्तिगत घरेलू शौचालय पर ₹1,828 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे । आज इस अभियान में आम लोगो ने भी अपना योगदान देना शुरू कर दिया है, लोग सहरो की सडको की सफाई, नालियों की सफाई जैसे कार्य करके योगदान दे रहे है ।

इसी के चलते सरकार ने पिछले वर्ष एक सूचि जारी की थी जिसमे देश के सबसे स्वच्छ शहरो के नाम है – इंदौर (मध्य प्रदेश) चंडीगढ़ तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) नई दिल्ली विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) सूरत (गुजरात) राजकोट (गुजरात) गंगटोक (सिक्किम) पिंपरी चिंचवड (महाराष्ट्र) ग्रेटर मुंबई (महाराष्ट्र) कल्याण डोंबिवली (महाराष्ट्र) वाराणसी (उत्तर प्रदेश) रायपुर (छत्तीसगढ़) मेरठ (उत्तर प्रदेश) पटना (बिहार) इटानगर (अरुणाचल प्रदेश) आसनसोल (पश्चिम बंगाल) धनबाद (झारखंड)

आज भारत पुरी तरह स्वच्छ नहीं है, लोग संघर्ष तो कर रहे लेकिन फिर भी स्वच्छता नज़र नहीं आ रही क्योंकि अभी भी बहुत से लोग इधर उधर कूड़ा-कचरा डालते रहते है जिसकी वजह से स्वच्छता होती तो है पर नज़र नहीं आती अगर हमें अपने देश को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाना है तो हर नागरिक को आगे आना होगा ।

स्वच्छता अभियान का आरंभ पहले भी हुआ था लेकिन जबसे नरेन्द्र मोदी हमारे प्रधान मंत्री बने है तब से तो अभियान में क्रांति सी आ गयी है यह सिर्फ हमारे प्रधान मंत्री जी का परामर्श ही है की हम आज दुनिया में एक अलग नाम से जाने जाते है । अंत में बस मेरे विचार ये ही है की हमें अपने देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए और देश के लिए चलने वाले अभियानों में अपना योगदान देना चाहिए ।

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi (500 words)

भूमिका- स्वच्छ भारत अभियान सरकार द्वारा चलाई गई एक मूहीम है जो कि गाँधी जी के सुंदर भारत के सपने को साकार करने के लिए २ अकतुबर , २०१५ को शुरू किया गई थी ताकि पाँच सालों में हमें स्वच्छ और सुंदर भारत मिल सके। संपूर्ण भारत तभी साफ बन सकता है जब हर गली,हर मोहल्ला, हर सड़क , हर गाँव और हर एक शहर साफ होगा। अपने आस पास सफाई रखना हम सब का कर्तव्य है।

सफाई अभियान की आवश्यकता- स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है। लोग धीरे धीरे साफ सफाई की अहमियत भुलते जा रहे है। जहाँ देखो वही पर कूड़ा पर फेंक देते है जो कि हमारे स्वास्थय को बहुत हानि पहुँचाता है और आस पास की सुंदरता को भी कम करता है। खुले में कूड़ा फेंकने से भूमि की उपजाऊ शक्ति भी कम होती है। लोगों को गंदगी से होने वाली बिमारी से अवगत कराने और स्वच्छता का महत्व समझाने के लिए ही स्वच्छ भारत अभियान की जरूरत महसूस हुई।

स्वच्छता के लिए उठाए गए कदम- पूरे देश को साफ करना किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है और न ही कोई अकेला इंसान या फिर सिर्फ सरकार ये काम कर सकती है। हम सबको मिलकर ही यह काम करना होगा। सरकार ने भी इसके लिए बहुत से कार्य किए है-

1. खुले में शोच पर भी सरकार ने बैन लगाया है और बहुत से शोचालयों का निर्माण करवाया ताकि खुले में शोच पर मक्खियाँ न बैठे और बिमारी न फैले। 2. गलियों की और सड़को की सफाई सही ढंग से करने के लिए सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए है जो नियमित रुप से सफाई करने आते है। 3. जगह जगह पर कूड़ेदान रखे गए है और घरों को और दुकानों का कूड़ा लाने के लिए गाड़ी भेजी जाती है। अलग तरह के कूड़े के लिए अलग रंग के कूड़ेदान रखे गए है। 4. बहुत सी टीमों द्वारा जगह जगह जाकर कैंप भी लगाए गए ।

स्वच्छता अभियान के लाभ- सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान से लोग साफ सफाई के लिए काफी जागरूक हुए है। स्वच्छता हमारे जीवन पर सीधा असर डालती है। साफ सफाई से हमें बहुत से लाभ हुए है-

1. हम आज स्वच्छ वातावरण में जी रहे हैं। सब जगह सफाई के कारण हमारा पर्यायवरण बहुत ही स्वच्छ होता जा रहा है। 2. स्वच्छता की वजह से बिमारी कम फैल रही है और लोग स्वस्थ होते जा रहे है।न गंदगी होगी न बिमारी होगी। 3. जब आस पास कूड़ा कचरा नहीं होगा तो सब कुछ बहुत ही सुंदर दिखने लगता है।

निष्कर्ष- स्वच्छता हम सभी के जीवन का बहुत ही अहम हिस्सा है। हर कोई अपने आस पास साफ सफाई चाहता है लेकिन कोई भी इसके लिए आगे नहीं आना चाहता सब सोचते है कि कोई न कोई तो करेगा ही लेकिन हकीकत में हम सभी को मिलकर ही इसके लिए काम करना होगा। लोगों ने धीरे धीरे स्वच्छता के महत्तव को समझा भी है और भारत को स्वच्छ बनाने में योगदान भी दे रहे हैं। एक दिन हमारा भारत विश्व का सबसे सुंदर देश बनेगा।

# Essay on  Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IMAGES

  1. Clean India Essay

    essay on clean india in hindi

  2. Essay In Hindi on Clean India Movement || स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

    essay on clean india in hindi

  3. 10 Line Essay On Swachh Bharat Abhiyan In Hindi l Swachh Bharat Abhiyan Essay/Clean India Mission

    essay on clean india in hindi

  4. Green India Mission Essay Writing in English, Get Clean India Green

    essay on clean india in hindi

  5. Essay On Clean India Mission In Hindi स्वच्छ भारत अभियान Class 10th

    essay on clean india in hindi

  6. Clean India a Great India This campaign aims to accomplish the vision

    essay on clean india in hindi

VIDEO

  1. स्वच्छता पर निबंध/essay on cleanliness in hindi/paragraph on cleanliness/cleanliness par nibandh

  2. स्वच्छता पर भाषण । Speech on Cleanliness in Hindi । Swachhata par bhashan

  3. Essay on Students Life in Hindi

  4. Clean India Healthy India

  5. CLEAN INDIA, HEALTHY INDIA

  6. Clean India #foreducationalpurposes @FreeToUseMusic #copywritefreevideo